Search

धनबाद-आसपास : निरसा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार समेत 3 खबरें

Nirsa : निरसा थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का फंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तेतुलिया मोड़ स्थित फौजी ढाबा के पास से गिरोह के सदस्य मोहित कुमार रजक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की तीन बाइक, एक टेंपो और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने रविवार को निरसा थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि धनबाद जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई थी. टीम ने एसडीपीओ सहित गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार और गलफाबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने गिरफ्तार मोहित की निशानदेही पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के वनकनाली रामनगर निवासी कृष्ण यादव उर्फ मयंक  के घर से एक फर्जी नंबर की हीरो पैशन प्रो बाइक, एक दूसरे घर से एक अन्य बाइक समेत चोरी में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक बरामद की. वहीं, गोविंदपुर के ही कुमारडीह मनसा राम महतो के घर से एक टेंपो जब्त किया गया.

गैस सिलेंड विस्फोट से टेम्पो के परखच्चे उड़े

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/टेम्पो.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Gomoh : हरिहरपुर थाना क्षेत्र की सिक लाइन कॉलोनी स्थित  दुर्गा मंडप के समीप शनिवार की रात एक टेंपो में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. विस्फोट से टेम्पो  के परखच्चे उड़ गउ. घटना  रात करी दो  बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी. बताया गया कि विनोद गुप्ता नामक व्यक्ति टेम्पो  में चाय-नाश्ता की दुकान चलाता था. वह रोज की तरह शनिवार की रात भी गैस सिलेंडर समेत सारा सामान टेम्पो  में  रख कर सोने चल गया. तभी तेज विस्फोट के साथ गैस सिलेंडर में आग लग गई.

मैथन उत्सव के दूसरे दिन रोड रेस में जुटे लोग  

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/मैथन-उत्सव.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Maithon : मैथन में चल रहे छह दिवसीय मैथन उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रोड रेस का आयोजन किया गया. रेस में काफी संख्या में लोगों भाग लिया. तीन ग्रुप में आयोजित रोड रेस के ग्रुप ए में 15 साल तक के छात्र-छात्राएं, ग्रुप बी में 15 साल से ऊपर विद्यार्थी व ग्रुप सी में 60 के ऊपर के उम्र दराज लोग शामिल हुए. ओके पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. ग्रुप ए 5 से 10 वर्ष, ग्रुप बी 10 से 16 वर्ष व ग्रुप सी 16 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और उनकी पत्नी आनंदिता चटर्जी भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-dc-and-sp-inspected-border-check-posts-including-2-news/">

बोकारो : डीसी व एसपी ने सीमावर्ती चेक पोस्टों का किया निरीक्षण समेत 2 खबरें 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp